-लाइसेंस रिन्यूवल के दौरान रिवॉल्वर सीन कराने पहुंचे शख्स के हाथ से चली गोली

-पास खड़े कारोबारी की शर्ट में रखे मोबाइल से टकराई गोली, बाल-बाल बचा

KANPUR : यूं तो मोबाइल फोन लोगों से बात करने के काम में आता है लेकिन ट्यूजडे को एक शख्स के लिए ये मोबाइल बुलेट प्रूफ जैकेट बन गया। असलहा वैरीफिकेशन के दौरान एडीएम सिटी की कोर्ट में धोखे से चली गोली को शर्ट में रखे मोबाइल ने सीने तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया। कोर्ट में रिवाल्वर लाइसेंस रिन्यूवल के दौरान यूपी कॉपरेटिव बैंक के रिटायर्ड कैशियर दहेली सुजानपुर निवासी राजू प्रसाद मिश्रा के हाथ से गोली चल गई। गोली कैशियर को जख्मी करते हुए पास में खड़े व्यापारी राकेश सिंह के सीने के पास जा लगी। गोली ऊपर की जेब में रखे मोबाइल में धंस गई, जिससे व्यापारी बाल-बाल बच गए।

लाइसेंस हो सकता है कैंसिल

गोली चलने से कोर्ट में हड़कंप मच गया। सिटी मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर कोतवाली ने पहुंचकर छानबीन शुरू की। कलक्ट्रेट कैंपस के सभी कैमरे खराब होने की वजह से छानबीन नहीं हो सकी। मामले में एडीएम सिटी कोर्ट के पेशकार वीरेंद्र मिश्रा ने एडीएम सिटी अतुल कुमार को पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाने में तहरीर दी है। गोली कैसे चली, इन तमाम पहलुओं पर जांच की जाएगी। कैशियर का शस्त्र लाइसेंस भी कैंसिल किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive