विधायक ने लगाई अग्रिम जमानत की अर्जी
कानपुर (ब्यूरो) जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी महिला नजीर फातिमा ने आरोप लगाया था कि सात नवंबर 2022 की रात वे अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गईं थी, इसी दौरान एमएलए इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने उनके प्लाट पर बने ट्टटर में आग लगा दी थी। दोनों भाई जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। आग इसी नियत से लगाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एमएलए और उनके भाई की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू किया। जिसके बाद इरफान भाई समेत फरार हैं। एमएलए की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से थर्सडे को वारंट लिया था, जिसके बाद एमएलए और उनके भाई की ओर से फ्राइडे को एडवांस बेल की अप्लीकेशन दी गई।
इन आधारों पर बेल अप्लीकेशन
- जिस प्लाट का विवाद बताया जा रहा है उसकी रजिस्टर्ड सेल डीड रिजवान के नाम पर है, जिसे कोर्ट में दाखिल किया है
- महिला पूरे परिवार सहित शादी समारोह में गई थी तो उन्हें किसने बताया कि इरफान सोलंकी और रिजवान ने आग लगाई थी
- घटना की एफआईआर 24 घंटे बाद दर्ज कराई गई। जिसमें देरी का वादी की ओर से कोई भी कारण नहीं बताया गया
- सीसीटीवी की फुटेज में साफ दिख रहा है कि वहां कुछ बच्चे पटाखा चला रहे हैं, टट्टïर में आग लगने का कारण पटाखे हैं
-घटना के वक्त इरफान रिजवी रोड स्थित कार्यालय में थे जबकि रिजवान उन्नाव में थे। कोर्ट से कॉल डिटेल मंगाने का अनुरोध किया गया है।
नरेश चंद्र त्रिपाठी, अध्यक्ष बार एसो। व एमएलए इरफान के वकील