अमरीका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में बराक ओबामा को चुनौती मेसाच्यूसेट्स के पूर्व गवर्नर मिट रोमनी देंगे.

टेक्सस से आ रही जानकारियों के मुताबिक रोमनी ने वहां कि प्राइमरी में आसान जीत दर्ज की है। अपनी उम्मीदवारी को तय करने के लिए रोमनी को कम से कम रिपब्लिकन पार्टी के 1144 प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल करना जरूरी था।

रोमनी को 1,086 रिपब्लिकन प्रतिनिधियों का समर्थन पहले से ही हासिल था जबकि टेक्सस से 152 प्रतिनिधियों के मत आते हैं। माना जा रहा है कि टेक्सस की जीत के बाद 1144 की ये संख्या पूरी हो जाएगी।

रिपब्लिकन पार्टी अगस्त में फ्लोरिडा में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय सम्मेलन में रोमनी की प्रत्याशी की आधिकारिक रूप से घोषणा करेगी। एक बयान में रोमनी ने कहा, "मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि पूरे अमरीका में लोगों ने समर्थन किया है कि मैं 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपबल्किन पार्टी का उम्मीदवार बनूं."

कड़ा मुकाबला

रूझानों के मुताबिक नवंबर में होने वाले चुनाव में रोमनी और ओबामा के बीच कड़ी टक्कर होगी। चुनावी प्रचार अभियान में हाल के दिनों में दोनों ही पक्षों ने वीडियो जारी कर एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं।

राष्ट्रपति ओबामा के अभियान में रोमनी के समर्थक उद्योगपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस वीडियो को दिखाया है जिसमें उन्होंने ये गलत जानकारी दी थी की ओबामा का जन्म कीनिया में हुआ था। ओबामा की पार्टी कहती है कि रोमनी इस गलत बयान का विरोध क्यों नहीं कर रहे।

वहीं रोमनी के प्रचार में सोमवार को एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें ओबामा के उस कदम की निंदा की गई थी जिसमें उन्होंने एक ऐसी कंपनी को सरकारी ऋण दी जो बाद में दिवालिया हो गई थी।

Posted By: Inextlive