बर्रा केडीए मार्केट के पास टप्पेबाजों ने खुद को पुलिसकर्मी बता ठेकेदार को रोक लिया और बातों में उलझा कर दो सोने की अंगूठी और ब्रेसलेट ले गए. कुछ देर बाद ठेकेदार सामान्य हुए तब उन्हें घटना का अहसास हुआ.


कानपुर (ब्यूरो) गोविंद नगर निवासी ओम प्रकाश मंगलानी नगर निगम के ठेकेदार हैं। शुक्रवार दोपहर वह स्कूटी से जाजमऊ जा रहे थे। ओम प्रकाश के मुताबिक, केडीए मार्केट के पास पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने उन्हें आवाज देकर रोक लिया। दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा इस एरिया में लूट व टप्पेबाजी की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। बातों में उलझाकर सोने की अंगूठी व ब्रेसलेट उतारकर डिक्की में रखने को कहा। उनकी बात मानकर ठेकेदार ने दोनों अंगूठी और ब्रेसलेट उतार दिए। इसके बाद उन्हें कुछ पता नहीं कि कब दोनों युवक अंगूठी और ब्रेसलेट लेकर रफू चक्कर हो गए। सामान्य होने पर घटना की जानकारी बर्रा थाने में दी। फिर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। थाना प्रभारी मानवेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

Posted By: Inextlive