गणतंत्र दिवस को पुलिस लाइन परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कानपुर प्रभारी और औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी प्रमुख अतिथि होंगे. 26 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे और साढ़े नौ बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे.


कानपुर (ब्यूरो)। गणतंत्र दिवस को पुलिस लाइन परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कानपुर प्रभारी और औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी प्रमुख अतिथि होंगे। 26 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे और साढ़े नौ बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले बुधवार को दोपहर तीन बजे परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई, जिसमें पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त ने परेड की सलामी ली और व्यवस्थाओं को जांचा। ये लोग रहे मौजूद
ट्रैफिक, होमगार्ड, जिला पुलिस, महिला पुलिस की टोलियों के साथ फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 112 की गाडिय़ां परेड में शामिल होंगी। दमकल की टुकड़ी का नेतृत्व हेड कांस्टेबल कमल किशोर करेंगे जबकि महिला टुकड़ी की कमान उप निरीक्षक निधि गुप्ता के हाथ में रहेगी।

मंत्री के साथ कानपुर जोन के एडीजी आलोक ङ्क्षसह, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। गणतंत्र दिवस पर शहर के 250 प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया गया है।

Posted By: Inextlive