कानपुराइट्स का फेवरिट लोकल ट्रांसपोर्ट का साधन ई-बसों का सफर महंगा हो गया है. मिनिमम किराया शासन ने फ्राइडे से दोगुना कर दिया है. ई-बस से सफर करने के लिए मिनिमम किराया पांच रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया गया है.

कानपुर(ब्यूरो)। कानपुराइट्स का फेवरिट लोकल ट्रांसपोर्ट का साधन ई-बसों का सफर महंगा हो गया है। मिनिमम किराया शासन ने फ्राइडे से दोगुना कर दिया है। ई-बस से सफर करने के लिए मिनिमम किराया पांच रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया गया है। केसीटीएसएल के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक ई-बस में 3 किमी तक सफर के लिए मिनिमम किराया पांच रुपए था। शासन के आदेशों के बाद फ्राइडे से इसको 10 रुपए कर दिया गया है।

फैसला शासन स्तर से

तीन किमी से अधिक का सफर करने वाले पैसेंजर्स को पुराने फेयर लिस्ट के मुताबिक ही किराया देना होगा। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के आरएम डीवी सिंह ने बताया कि ई-बसों का मिनिमम किराया बढ़ाने का फैसला शासन स्तर से पूरे यूपी में लिया गया है। जहां-जहां ई-बसों का संचालन हो रहा है।

Posted By: Inextlive