कानपुर देहात में दो अलग-अलग जगह हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पहली मुठभेड़ में वाहन चेकिंग के दौरान अकबरपुर पुलिस पर लुटेरे के फायरिंग करने से एक सिपाही के हाथ में गोली छूकर निकली और वह घायल हो गया.

कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर देहात में दो अलग-अलग जगह हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पहली मुठभेड़ में वाहन चेकिंग के दौरान अकबरपुर पुलिस पर लुटेरे के फायरिंग करने से एक सिपाही के हाथ में गोली छूकर निकली और वह घायल हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक सवार 25 हजार के इनामी लुटेरे के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। लुटेरे ने अकबरपुर में एक माह पूर्व किसान से एक लाख रुपये लूटे थे। करीब 20 हजार नकदी व तमंचा कारतूस उसके पास मिला। वहीं दूसरी मुठभेड़ सिंकदरा क्षेत्र में हुई।

वाहन चेकिंग के दौरान
अकबरपुर कोतवाल सतीश सिंह बलिहारा मोड़ के पास शुक्रवार देर रात दो बजे करीब वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखे। रोकने पर उनमें से एक ने तमंचे से फायर कर दिया, इससे सिपाही आलोक के हाथ में गोली छूकर निकली और वह घायल हो गए। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश उन्नाव शुक्लागंज निवासी अजय उर्फ नरेश के दाएं पैर में गोली लगी और वही गिर गया। उसका साथी भाग निकला। सीओ अकबरपुर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि करीब एक माह पूर्व माती रोड पर बैंक से रुपये निकालकर जाते समय किसान से एक लाख की लूट की थी। इस मामले में उसका एक साथी पहले जेल जा चुका है। आरोपी अजय की तलाश चल रही थी और उस पर 25 हजार का ईनाम भी रखा गया था। उस पर अलग अलग जिले के कई थानों में लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

मुठभेड़ में लूट के दो आरोपियों को किया लंगड़ा
सिकंदरा : सिकंदरा पुलिस से लूट के दो आरोपितों की मुठभेड़ हो गई। लुटेरों के फायर करने के बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गए। उनका एक साथी लूटी हुई बाइक लेकर फरार हो गया। आरेापितों के पास से 21 हजार नकद, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। दोनों को इलाज के बाद जेल भेज दिया गया।

दोनों के पैर में गोली लगी
सिकंदरा कोतवाल अमरेंद्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल अभय सिंह चौहान, दुर्गेश दुबे, विपिन, पुष्पेंद्र व पवन कुमार की टीम के साथ शुक्रवार देररात गुरदही बुजुर्ग पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान तीन संदिग्ध पुलिया के पास नजर आए। टोकने पर एक बाइक से संदलपुर की तरफ भाग गया जबकि दो पैदल भागे, पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायङ्क्षरग में दोनों के पैर में गोली लगी और वहीं गिर गए। उनकी पहचान रसूलाबाद दिलाहा गांव निवासी बबलू व रमऊ राजपुर निवासी संदीप के रूप में हुई। उन्होंने 28 जून को सिल्हौला मोड़ के पास चाचा भतीजे को पीटकर बाइक लूटी थी और फरार हो गए थे। इसका मुकदमा सिकंदरा थाने में दर्ज किया गया था और उनकी तलाश हो रही थी। उनके पास से 21 हजार नकद, तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है.थाना प्रभारी ने बताया कि तीसरे आरोपित की तलाश चल रही है।

Posted By: Inextlive