- यूपीएमआरसी एमडी कुमार केशव ने किया प्रायोरिटी रूट और मेट्रो डिपो का इंस्पेक्शन

KANPUR: आईआईटी से मोतीझील तक निर्माणाधीन मेट्रो रेल के प्रॉयोरिटी सेक्शन का यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने निरीक्षण किया। मेट्रो स्टेशनों के साथ ही उन्होंने डिपो पर चल रहे कामों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेट्रो का कंस्ट्रक्शन शुरू होने के बाद से अब तक दो बार कोरोना वायरस की लहर आई है। जिससे काम प्रभावित हुआ है। इस बीच हमारी पूरी कोशिश रही है। कि हम प्रोजेक्ट की डेडलाइन के मुताबिक ही सभी काम करें। दूसरी लहर में भी काफी मजदूर चले गए थे। अभी भी कैपेसिटी कम है। इसके बाद भी प्रोजेक्ट का काम चल रहा है और हम नवंबर में ही मेट्रो का ट्रायल रन करेंगे। मेट्रो स्टेशनों से लेकर वायाडक्ट में टै्रक बिछाने का काम शुरू हो गया है। जुलाई में डिपो में मशीनें लग जाएंगी। वहीं सितंबर तक मेट्रो ट्रेनें पॉलीटेक्निक डिपो पर पहुंच जाएंगी।

दो स्टेशनों की जमीन पर विवाद

चुन्नीगंज से नयागंज तक बनने वाले अंडरग्राउंड मेट्रो प्रोजेक्ट में चुन्नीगंज और बड़ा चौराहा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों की जमीन पर अभी कुछ विवाद है। चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन की कुछ जगह बीआईसी की जमीन पर आ रही है। वहीं बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन की जमीन की कुछ जगह क्राइस्टचर्च में आ रही है जो विवादित है। यूपीएमआरसी एमडी कुमार केशव ने बताया कि चुन्नीगंज स्टेशन में जो जमीन बीआईसी के पार्ट में आ रही है। उसे लेकर बीआईसी के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।

Posted By: Inextlive