मेट्रो ट्रेन सर्विस को सफल बनाने और मेट्रो स्टेशनों तक यात्रियो को पहुंचाने के लिए फरवरी में ई-बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. ये ई-बसें आईआईटी से मोतीझील के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन के रूट के दाएं व बाएं ओर के मोहल्लों में चलाई जाएंगी. मेट्रो स्टेशन तक यात्री आराम से पहुंच सकें इसके लिए मंडलायुक्त और मेट्रो प्रबंधन के बीच बैठक हुई थी जिसमें तय हुआ था कि मेट्रो स्टेशन के आसपास के मोहल्लों से लोग स्टेशन तक पहुंच सकें इसलिए ई-बसों को चलाया जाएगा.
By: Inextlive
Updated Date: Thu, 30 Dec 2021 11:37 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) मेट्रो ट्रेन तो चल गई है लेकिन अभी ई-बसें इन मोहल्लों में नहीं चली हैं। इस संबंध में मंडलायुक्त डॉ। राजशेखर ने बताया कि मेट्रो का रूट अभी बहुत छोटा है। अभी उन्हें 10 से 15 बसें इन मोहल्लों के लिए चाहिए। फरवरी में 60 ई-बसें मिलने जा रही हैं। इन बसों के मिलते ही उन्हें मेट्रो स्टेशन को यात्री फीड करने के रूप में लगा दिया जाएगा।
Posted By: Inextlive