स्टार्ट नहीं हुई मेट्रो, आधा घंटा ठप रहा मोतीझील
कानपुर (ब्यूरो) रोज की तरह सुबह छह बजे मेट्रो ट्रेनों का संचालन हुआ। करीब साढ़े सात बजे मोतीझील से आईआईटी जा रही मेट्रो ट्रेन गीता नगर स्टेशन पर रुकी लेकिन वह दोबारा चलने के लिए स्टार्ट नहीं हो रही थी। इसकी वजह से पीछे से आ रहीं दूसरी ट्रेनों को भी अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा। ट्रेन के अंदर वायङ्क्षरग को लेकर कोई समस्या थी। मौके पर इस समस्या को दूर करने के लिए इंजीनियर व कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने प्रयास किया लेकिन वह दोबारा स्टार्ट नहीं हुई। इसके बाद ट्रेन को आईआईटी स्टेशन ले जाने का निर्णय लिया गया।
यात्रियों की संख्या कम रही
ट्रेन को खींचकर आईआईटी ले जाने के बाद दूसरी ट्रेनों का संचालन ठीक से हो सका। गीता नगर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को एक अन्य ट्रेन के जरिए खींचकर आईआईटी स्टेशन ले जाया गया। उसके बाद सभी ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका। इसमें करीब आधा घंटा लग गया। मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान आईआईटी से मोतीझील स्टेशन के रूट पर ट्रेनों का संचालन जारी रहा। सुबह के समय यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से ज्यादा मुश्किल नहीं हुई।