गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से कानपुर से बिठूर के लिए मेमू ट्रेन सेवा का इनॉग्रेशन करेंगे. उद्घाटन ट्रेन सुबह 9:35 पर ब्रह्मावर्त स्टेशन बिठूर के लिए रवाना होगी जबकि अन्य दिनों में यह ट्रेन सुबह 9:10 बजे सेंट्रल से बिठूर के लिए चलेगी. सेंट्रल स्टेशन से 12 कोच की दो ट्रेनों का संचालन बिठूर के लिए किया जा रहा है. इससे हजारों कानपुराइट्स के साथ बिठूर जाने वाले पर्यटकों को भी राहत मिलेगी.


कानपुर (ब्यूरो) ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी बिठूर के लिए 15 साल बाद रेल सेवा की शुरूआत हो रही है। ब्रह्मावर्त रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ब्रह्मावर्त विकास एवं जनकल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार पांडेय ने कहा कि बिठूर के लिए यह खुशी की बात है। अब कानपुर से लोग आसानी से एतिहासिक नगरी बिठूर आ सकेंगे। यात्री सुबह बिठूर के लिए जाकर शाम को वापस लौट सकेंगे। सेंट्रल स्टेशन से बिठूर का किराया 30 रुपये रखा गया है।

सभी सांसद रहेंगे मौजूद
सेंट्रल स्टेशन से ब्रह्मावर्त बिठूर के लिए चलने वाली मेमू ट्रेन को प्रत्येक स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। सेंट्रल स्टेशन से होकर अनवरगंज, रावतपुर, कल्याणपुर और मंधना स्टेशन पर रुकते हुए मेमू ट्रेन ब्रह्मावर्त स्टेशन पहुंचेगी। बिठूर के लिए मेमू ट्रेन की शुरुआत को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर भी तैयारियों की गई हैं। मेमू ट्रेन को सजाया गया है। प्रोग्राम में कानपुर के सभी सांसदों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम मोहित चंद्रा भी मौजूद रहेंगे।

Posted By: Inextlive