6 स्टैटिक मजिस्ट्रेट रखेंगे हैलट पर नजर
-डीएम ने नियुक्ति के साथ दिए आदेश, हॉस्पिटल में 8-8 घंटे की करेंगे ड्यूटी
KANPUR: हैलट में कोविड हॉस्पिटल में डीएम आलोक तिवारी ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। न्यूरोसाइंस वार्ड और मैटरनिटी वार्ड में 6 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की लगातार 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई। है। डीएम ने सभी के कार्य भी निर्धारित किए हैं। इनके द्वारा कोविड-19 हॉस्पिटल में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मी की रोस्टरके अनुसार ड्यूटी है वहां मौजूद रहकर पेशेंट्स का ट्रीटमेंट कर रहे हैं कि नहीं। संबंधित स्टैटिक मजिस्ट्रेट हर दिन सीसीटीवी कैमरों से मरीजों की देखभाल का पर्यवेक्षण करेंगे तथा जो पेशेंट बातचीत करने में सक्षम होंगे उनसे कॉन्टैक्ट करेंगे। हर रोज सीडीओ और सेंट्रल कोविड कंट्रोल रूम को रिपोर्ट देंगे। यही नहीं कोविड पेशेंट्स के परिजनों से बात कर भी पेशेंट की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। --------------इनकी हुई नियुक्ति
न्यूरो साइंस वार्ड -डॉ। रमापति मिश्रा, पशु चिकित्साधिकारी -अमरजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी -जीपी गौतम, जिला विकास अधिकारी ---- मैटरनिटी वार्ड -अभय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी -मनीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी -चंद्र प्रकाश अवस्थी, जिला उद्यान अधिकारी ---------------