पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए टेनरियों पर कसेगा शिकंजा
कानपुर(ब्यूरो)। पॉल्यूशन कंट्रोल करने को लेकर डीएम विशाख जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग की। जिसमें डीएम ने कहा कि सभी टेनरी अपने दिए गए रोस्टर के अनुसार ही चलें। रोस्टर का की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। सभी टेनरियों की रैंडम जांच कराने के लिए तीन टीमों का गठन का दिया गया है। जिसमें पहली टीम में पॉल्यूशन बोर्ड के रिजनल अफसर व एसीएम-1, दूसरी में पॉल्यूशन बोर्ड के रिजनल असिस्टेंट अफसर व एसीएम-2 व सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर और तीसरी टीम में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर और एसीएम-5 को शामिल किया गया है।
रैंडम जांच के निर्देश
सभी टेनरियों की रैंडम जांच करने के लिए निर्देश दिये गए। डीएम ने सिद्धनाथ घाट में गंदे पानी के प्रवाह के संबंध कार्यवाही एडीएम सिटी, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिशासी अभियंता, जेटेटा की टीम को संयुक्त रूप से तत्काल मौके पर जाकर कार्य प्रारंभ कराने को कहा है। साथ ही पॉल्यूशन को कम कराने के लिए सभी ईट भट्टा संचालक शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए फाइनल शेड्यूल निर्धारित करें।