हैलट में दवाओं की किल्लत होगी दूर
-एलएलआर हॉस्पिटल में 1.3 करोड़ रुपए से 119 तरह की दवाओं की खरीद के लिए दिए आर्डर
-ऑक्सीजन को लेकर आ रहे खर्च को पूरा करने के लिए अलग से फंड देने की मांग भी शासन से की गई है KANPUR: सिटी के सबसे बड़े एलएलआर हॉस्पिटल में आने वाले पेशेंट्स के लिए दवाओं की किल्लत जल्द दूर हो जाएगी। हॉस्पिटल की ओर से मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन को 1.30 करोड़ रुपए की दवाओं की खरीद के लिए ऑर्डर दिए गए हैं। साथ ही एडवांस पेमेंट भी कर दिया गया है। 15 से 20 दिनों में आर्डर की गई दवाएं हॉस्पिटल पहुंच जाएगी। आईसीयू पेशेंट्स को आरामजीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। आरबी कमल ने जानकारी दी कि 119 तरह की दवाओं की सप्लाई के आर्डर किए हैं। इसमें एंटीबायोटिक इंजेक्शन, टैबलेट, पेन किलर दवाएं शामिल हैं। मालूम हो कोरोना वायरस की वजह से इस फाइनेंशियल ईयर में दवाओं की खरीद ही नहीं हो पा रही थी। वहीं अब जब ओपीडी सेवाएं और इनडोर पूरी तरह से शुरू हो चुका है। ऐसे में दवाओं की किल्लत हो रही है। साथ ही आईसीयू में एडमिट पेशेंट्स को दी जाने वाली कई जरूरी दवाएं भी खत्म हो रही थी। पेशेंट्स के तीमारदारों को बाहर से यह दवाएं मंगानी पड़ रही थी। प्रिंसिपल डॉ। आरबी कमल ने बताया कि दवाओं की किल्लत जल्द दूर हो जाएगी। इसके अलावा ऑक्सीजन को लेकर आ रहे खर्च को पूरा करने के लिए अलग से फंड देने की मांग भी शासन से की गई है।