जीएसवीएम के मेडिसिन डिपार्टमेंट में एम्स की तरह मेडिकल सुविधा पेशेंट को दी जाएगी. शासन की ओर से आधुनिक उपकरणों के लिए 31 करोड़ की स्वीकृति दी गई है.


कानपुर (ब्यूरो)। जीएसवीएम के मेडिसिन डिपार्टमेंट में एम्स की तरह मेडिकल सुविधा पेशेंट को दी जाएगी। शासन की ओर से आधुनिक उपकरणों के लिए 31 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। इसमें साढ़े सात करोड़ की लागत से मेडिसिन डिपार्टमेंट का विस्तार किया जाएगा। मेडिसिन डिपार्टमेंट को डायग्नोस्टिक हब के रूप में डेवलप करने के साथ ही मेडिसिन डिपार्टमेंट के दो वार्ड का रिडेवलपमेंट भी होगा। वार्ड 11 व 12 का रिडेवलपमेंट होगा
जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने बताया कि शासन की ओर से स्वीकृत धनराशि से जल्द एम्स जैसे उपकरण मेडिसिन डिपार्टमेंट में लगेंगे। इसमें डेक्सा स्कैन मशीन लगाई जाएगी, जो पेशेंट को बोन स्कोङ्क्षरग का पता लगाने में उपयोगी साबित होगी। इसके साथ ही अत्याधुनिक लैब, रूम का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडोस्कोप, सी आर्म, डायबिटिक फुट लैब, न्यूरोपैथी, रेटिनोपैथी के साथ ट्रीटमेंट में उपयुक्त अत्याधुनिक कैमरे और डायलिसिस बाडी कंपोजिट जैसे चिकित्सीय उपकरण लगाए जाएंगे। पेशेंट को एम्स जैसी मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी। मेडिसिन डिपार्टमेंट में 31 करोड़ से फस्र्ट फ्लोर पर नई बिल्डिंग का विस्तार करने के साथ ही मेडिसिन के वार्ड 11 और 12 को रिडेवलपमेंट किया जाएगा।

Posted By: Inextlive