स्मार्ट बोर्ड से पढ़ेंगे मेडिकल स्टूडेंट
- स्मार्ट बोर्ड से कंप्यूटर, लैपटाप और मोबाइल से जोड़ा जा सकेगा
- सर्जरी के वीडियो भी उन्हें आसानी से दिखाएं जा सकेंगे KANPUR: कोविड 19 की वजह से पूरे देश के साथ कानपुर में क्या कंडीशन बनी यह किसी से छिपा नहीं है। दोबारा ऐसा मंजर न हो इसके लिए तैयारी जोरों पर हैं। इसी कड़ी में डॉक्टर्स की फौज को तैयार करने का काम तेजी से हो रहा है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज भी इस मुहिम में सहयोग कर रहा है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में मेडिकल एजुकेशन को अपग्रेड करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। स्मार्ट बोर्ड से मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई कराई जाएगी। लेक्चर थियेटर में स्मार्ट बोर्ड लगेंगेलेक्चर थियेटर में स्मार्ट बोर्ड लगेंगे, ताकि उन्हें कंप्यूटर, लैपटाप और मोबाइल से जोड़ा जा सके। इसके लिए पामटाप और टेबलेट पर स्ट्रक्चर बनाने पर बोर्ड पर दिखाई पड़ेगा। साथ ही अलग-अलग प्रकार की सर्जरी के वीडियो भी उन्हें आसानी से दिखाएं जा सकेंगे।
लेक्चर थियेटर काफी पुरानेजीएसवीएम मेडिकल कालेज परिसर में तीन लेक्चर थियेटर हैं, जहां एमबीबीएस स्टूडेंट्स की क्लासेस होती हैं। ये लेक्चर थियेटर काफी पुराने हैं, जहां अभी तक सामान्य बोर्ड ही लगे हैं। क्लासेस में जब हेल्थ टीचर, स्टूडेंट्स को पढ़ाने के दौरान इन सामान्य बोर्ड पर हाथ से लिखते हैं। ऐसे में पीछे बैठे स्टूडेंट्स ठीक से न देख पाते हैं और न ही पढ़ पाते हैं। प्रिंसिपल ने कार्यभार संभालने के बाद तीनों लेक्चर थियेटर का जायजा लिया था। उनकी स्थिति देखते हुए अपग्रेड करने का निर्णय लिया था। इसके तहत फर्स्ट फेज में तीनों लेक्चर थियेटर में स्मार्ट बोर्ड लगाए जाने हैं।
फाल सि¨लग व एसी लगेंगे कॉलेज के तीनों लेक्चर थियेटर की स्थिति बहुत दयनीय है। उनके एसी एवं लाइटें खराब पड़ी हैं। फाल सि¨लग भी जगह-जगह टूटी है। इन्हें दुरुस्त कराने के लिए भी प्राचार्य ने निर्देश दिए हैं। ताकि स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। एमबीबीएस के स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए स्मार्ट बोर्ड लगाए जांएगे। ताकि उन्हें पामटाप और टेबलेट पर स्ट्रक्चर बनाकर आसानी से बोर्ड पर दिखाया जा सके। उन्हें अलग-अलग प्रकार की सर्जरी के वीडियो आसानी से दिखाएं जा सकेंगे, जिससे वह सर्जिकल प्रोसिजर को आसानी से समझ सकें। - प्रो। संजय काला, प्रिंसिपल, जीएसवीएम मेडिकल कालेज