स्कूटी से पहुंची महापौर वसुंधरा विहार, अधिकारियों की लापरवाही के कारण परेशान स्थानीय लोग
कानपुर(ब्यूरो)। कल्याणपुर आईआईटी स्थित वसुंधरा विहार व गुबा गार्डेन में वाटर लॉगिंग से परेशान लोगों की शिकायत पर महापौर स्कूटी से मौके पर पहुंच गई। हालात को देख मौके पर एनएचएआई व जलसंस्थान के अधिकारियों को तलब किया। वहां के हालात देख जल संस्थान के अफसरों मोटर लगाकर पानी निकालने के लिए कहा।
वाटर लॉगिंग से परेशान स्थानीय लोगवाटर लॉगिंग की सूचना पर महापौर प्रमिला पांडे ट्यूजडे को आईआईटी वसुंधरा विहार स्कूटी से जा पहुंची और उन्होंने मौके पर ही एनएचआई औरॉ जल संस्थान के अफसरों को तलब कर लिया दरअसल यहां पर रोड के निर्माण के दौरान एनएचएआई के अधिकारियों की लापरवाही के चलते नाला टूट गया है। जिसके कारण गुबा गार्डेन, वसुंधरा कॉलोनी में जलभराव हो रहा था। इससे इलाके के लोगों को आने जाने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
टूटे नाले के निर्माण के लिए एक सप्ताह का टाइम दिया
ट्यूजडे मॉर्निंग स्थानीय लोगों की शिकायत पर महापौर प्रमिला पांडे जब मौके पर पहुंची तो चारों तरफ वाटर लॉगिंग के चलते उनको अपनी गाड़ी से उतरकर स्कूटी का सहारा लेना पड़ा। ताकि वह मौके पर पहुंच सके। जिसके बाद उन्होंने एनएचआई अधिकारियों और जल संस्थान के अभियंता को मौके पर ही तलब कर लिया। महापौर ने जल संस्थान के अभियंता को तत्काल मोटर लगाकर नाले का पानी बाहर निकालने का निर्देश दिया। एनएचएआई अधिकारियों को एक सप्ताह में टूटे नाले का निर्माण कराए जाने निर्देश दिया।