जेम्स बॉन्ड भारत में
फ़िल्म से जुड़ी एक प्री प्रोडक्शन कंपनी के मुताबिक़ भारत सरकार ने इस फ़िल्म को भारत में फ़िल्माने के लिए अनुमति दे दी है। कंपनी से जुड़े एक अधिकारी राहुल सोनी ने बीबीसी को बताया, “सरकार ने दिल्ली, मुंबई और गोआ में इस फ़िल्म को फ़िल्माने की अनुमति दी है.”
बॉन्ड श्रंखला की इस 23वीं फ़िल्म का नाम अभी तय नहीं है और इस फ़िल्म का निर्देशन सेम मेंडेस कर रहे है। ये फ़िल्म नौ नवंबर 2012 में रिलीज़ होगी।इस फ़िल्म में भी डेनियल क्रेग ही मुख्य भूमिका में होंगे। इस फ़िल्म की शूटिंग भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका में भी होगी और ये साल के अंत तक शुरु हो जाएगी। हालांकि फिल्म निर्माण कंपनी ने इन ख़बरों की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि ये फ़िल्म प्री-प्रोडक्शन में है इसलिए वो इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
इससे पहले ख़बरें ये भी आईं थीं कि निर्माता इस फ़िल्म की शूटिंग में भारतीय रेल का इस्तेमाल करना चाहते हैं जिसकी भारतीय रेल मंत्रालय से मंज़ूरी नहीं मिल पाई थी। इससे पहले 1983 में बॉन्ड श्रंखला की ही फ़िल्म ऑक्टोप्सी की शूटिंग भी भारत में हो चुकी है। ऑक्टोप्सी की शूटिंग उदयपुर महल में शूटिंग हुई थी जिसमें विजय अम्रतराज और कबीर बेदी ने भी भूमिका निभाई थी।