- आज जारी होगी सीबीएसई स्कूलों की कंपाइल लिस्ट

- 10वीं, 11वीं व 12वीं क्लास के मा‌र्क्स बोर्ड को भेजे जा चुके हैं

KANPUR: आज सीबीएसई के 10वीं, 11वीं व 12वीं क्लास को लेकर कंपाइल लिस्ट आएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को यह भेजी जाएगी। सीबीएसई बोर्ड को स्टूडेंट्स को मिले मा‌र्क्स भेजे गए थे। बोर्ड की ओर से जारी लिस्ट में मैक्सिमम पांच अंकों का बदलाव करने का चांस मिलेगा। इसके बाद स्कूलों की ओर से जो लास्ट लिस्ट तैयार होगी, वह बोर्ड को भेज दी जाएगी और फिर बोर्ड 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर देगा।

कोविड19 की वजह से एग्जाम नहीं

कोविड के बढ़ते आउटब्रेक की वजह इस सेशन में होने वाली 10वीं व 12वीं क्लास के एग्जाम रद् कर दिए गए थे। इसके बाद बोर्ड ने स्कूलों में ही छात्रों का रिजल्ट तैयार कराया था। जिसमें छात्रों की स्कूली परीक्षाओं के अंक बोर्ड को भेजे गए थे। अब उन्हीं अंकों की सूची स्कूलों को अंतिम रूप से भेजी जाएगी, फिर स्कूल उस लिस्ट में अधिकतम पांच अंकों को घटा व बढ़ा सकेंगे।

स्कूलों को बोर्ड की ओर से थर्सडे को कंपाइल लिस्ट मिल जाएगी। इसके बाद स्कूल स्तर पर अंतिम लिस्ट तैयार होगी। बल¨वदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई

Posted By: Inextlive