पिस्टल चोरी का मास्टरमाइंड हाफ एनकाउंटर में घायल
कानपुर(ब्यूरो) जहानाबाद थाना प्रभारी विनोद मिश्रा व स्वाट प्रथम प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी की संयुक्त टीम की अब्दुलहेपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में कानपुर के चकेरी थाने के बी-20,वारिसनगर में रहने वाले बदमाश तौफीक कुरैशी के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। खबर मिलते ही एसपी राजेश कुमार ङ्क्षसह मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और घायल को अस्पताल भिजवाया। एसपी ने बताया कि आरोपी पर 25 हजार रुपये का कानपुर से इनाम घोषित है। मुठभेड़ के बाद से इसके पास से एक बिना नंबर की बाइक, एमएमम कारतूस, एक 315 बोर तमंचा, एक ङ्क्षजदा, एक मिस व खोखा कारतूस बरामद हुआ है। जिसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
हो गया था फरार
एसपी फतेहपुर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले कानपुर के आजाद नगर चौकी परिसर में घुसकर चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय की सर्विस पिस्टल, नौ एमएम के कारतूस व आठ हजार रुपये से भरा बक्शा चोर उठा ले गए थे। जिस पर आजाद नगर चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी और तौफीक कुरैशी के दो साथियों शेखू व फैज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर लिया था लेकिन तौफीक फरार हो गया था।
ग्रामीणों के बीच हत्थे चढ़े तौफीक कुरैशी के जहानाबाद कस्बे में संरक्षण मिलने की चर्चा रही। ग्रामीणों की मानें तो कस्बे में इसका आना जाना था। कहीं न कहीं इसकी रिश्तेदारी व परिचित होंगे। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। फिर भी ग्रामीणों से पूछताछ का प्रयास किया गया पर वह जहानाबाद में कहां आता था, इसके बारे में कोई बता नहीं रहा है।