मसवानपुर में एक नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फंदे पर लटकता मिला. मामले की जानकारी पर ससुरालीजन उसे फंदे से उतार कर कार्डियोलॉजी लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने अपने परिवारीजनों से सलाह करने के बाद ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है.

कानपुर (ब्यूरो) आवास विकास तीन निवासी छोटू राम कनौजिया ने अपनी 31 साल की बेटी मनीषा की शादी ढाई माह पहले 19 जनवरी को मसवानपुर के आदर्श नगर निवासी अशोक कनौजिया के बेटे नितिन के साथ की थी। नितिन दादा नगर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता है। गुरुवार सुबह संदिग्ध हालात में मनीषा का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता मिला।


ढाई घंटे बाद दी जानकारी
घटना के ढाई घंटे बाद ससुराल वालों ने मामले की जानकारी पुलिस और मायके वालों को दी। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग बेटी के सुसाइड करने की बात से इनकार करते हुए बिलख पड़े। मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस से परिवारीजनों से सलाह मशिवरा करने के बाद तहरीर देने की बात कही है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीडि़त पक्ष से तहरीर मिलने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive