20 मई तक अपलोड कर सकेंगे मार्क्स
- यूपी बोर्ड ने 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के मार्क्स अपलोड करने के दिए आदेश
KANPUR: यूपी बोर्ड की ओर से आदेश दिए गए थे कि 18 मई तक क्लास 10 के मार्क्स अपलोड कर दें। लेकिन वेबसाइट पर लिंक न होने से प्रिंसिपल परेशान हो रहे थे। साथ ही इतने कम समय में अंकों को भेज पाने में प्रधानाचार्यों ने असमर्थता जताई थी। अब बोर्ड ने राहत देते हुए 20 मई की दोपहर दो बजे तक का समय ि1दया है। प्री बोर्ड के मार्क्स अपलोड करेंबोर्ड की ओर से यह भी कहा गया कि जिन स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा कराई गई, वह छात्रों के प्री-बोर्ड परीक्षा के अंक अपलोड करेंगे। जहां, हाफ ईयरली एग्जाम कराए गए, वो उस स एग्जाम के मार्क्स भेजेंगे। डीआईओएस सतीश तिवारी ने बताया कि प्रिंसिपल को बताया गया है, जो पूर्णांक होंगे उनको सही से वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। अगर मूल्यांकन 70 अंकों में किया गया तो 70 और अगर 100 में किया गया तो 100 अंक लिखने होंगे।