-रक्षाबंधन और बकरीद को ध्यान में रखते हुए डीएम ने जारी किए आदेश, वेडनसडे से फ्राइडे तक खुलेंगी मार्केट

-आदेश से व्यापारियों में उत्साह, त्योहार के कारण कई दिनों से कर रहे मार्केट खोलने की मांग, आक्रोश भी जताया

---------------

KANPUR: त्योहारों का सीजन देखते हुए देाते हुए डीएम ने व्यापारियों की मांग को पूरा कर दिया है। लॉकडउन वाले 10 थानाक्षेत्रों सहित कानपुर में वेडनेसडे से फ्राइडे तक सभी मार्केट और मॉल खुल सकेंगे। बता दें कि सभी मार्केट के व्यापारी लगातार मांग कर रहे थे कि त्योहार में मार्केट को खोला जाए। इसको लेकर कई दुकानदारों में आक्रोश भी पनप रहा था। मंडे को गोविंद नगर के दर्जनों व्यापारियों ने गोविंद नगर थाने में सीओ के सामने गुस्सा जाहिर किया था। वहीं कई व्यापारी नेताओं ने एडीएम सिटी को ज्ञापन देकर दुकानें खोलने की मांग की थी। डीएम डॉ। ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कई व्यापार मंडलों के साथ मीटिंग के बाद ये डिसिजन लिया।

करना होगा नियमों का पालन

मीटिंग के दौरान डीएम व एसएसपी डा। प्रीतिंदर सिंह ने निर्देश दिए कि सभी व्यापारियों और कस्टमर्स को भी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि दुकानदार सबसे पहले सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था करें। कस्टमर को मास्क सैनेटाइजर का यूज करने की सलाह दे। वहीं सबसे अधिक कोरोना केसेस मिलने वाले एरियाज में मार्केट नहीं खुाुलेंगे। इसका डिसिजन सीओ और एसीएम लेवल पर किया जाएगा।

----------

व्यापारियों में उत्साह

त्योहार में दुकानें खोलने की परमीशन के बाद सभी व्यापारियों में उत्साह देखने को मिला। वहीं कानपुराइट्स भी त्योहारों की जमकर खरीदारी कर सकेंगे। मीटिंग में उपायुक्त व्यापार कर सुरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता, एसपी ईस्ट, एसपी वेस्ट, व्यापारी नेता उमंग अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive