राजधानी समेत कई ट्रेनें की गई कैंसिल
- चक्रवाती तूफान यास को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला
KANPUR। चक्रवाती तूफान यास को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा राजधानी समेत नौ जोड़ी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। पीआरओ अमित मालवीय ने बताया की सियालदाह, हावड़ा राजधानी समेत 8 जोड़ी ट्रेनें 26 से 31 मई तक कैंसिल रहेंगी। इसके साथ ही रेलवे ने मुम्बई व सूरत रूट की तीन जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं। यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त - 02301-02 हावड़ा राजधानी 26 मई को - 02311-12 हावड़ा कालका 26 व 25 मई को -02313-14 सियालदाह राजधानी 26 मई को -02315-16 कोलकाता उदयपुर सिटी 27 व 31 मई को -02319-20 कोलकाता आगरा कैंट 26 व 27 मई को -02381-82 हावड़ा राजधानी 27 व 25 मई को -02385-86 हावड़ा जोधपुर 26 व 25 मई को -02987-88 सियालदाह अजमेर 26, 27 व 25, 26 मई को-03167-68 कोलकाता आगरा कैंट 27 व 29 मई को कैंसिल रहेगी।
इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे -09049 मुंबई सेंट्रल से 29 व 31 मई को चलेगी। -09050 समस्तीपुर से 31 मई व 2 जून को चलेगी। -09061 बांद्रा टर्मिनस से 31 मई को चलेगी। -09062 बरौनी जंक्शन से 3 जून को चलेगी।- 09175 मुंबई सेंट्रल से 30 मई चलेगी।
-09176 भागलपुर से एक जून चलेगी।