गोरखपुर कैंट यार्ड के रीमाडङ्क्षलग और गोरखपुर-भटनी सेक्शन के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही स्टेशन के बीच 10 किलोमीटर की तीसरी रेल लाइन डालने के काम के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. ट्रेन नंबर 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर नौ सितंबर को गोरखपुर के बजाय लोकमान्य तिलक टर्मिनल से तीन घंटा देरी से चलेगी.


कानपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर कैंट यार्ड के रीमाडङ्क्षलग और गोरखपुर-भटनी सेक्शन के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही स्टेशन के बीच 10 किलोमीटर की तीसरी रेल लाइन डालने के काम के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। ट्रेन नंबर 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर नौ सितंबर को गोरखपुर के बजाय लोकमान्य तिलक टर्मिनल से तीन घंटा देरी से चलेगी। 22537 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर आठ सितंबर को निर्धारित समय पर ही चलेगी। 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस सात, नौ व 11 सितंबर को मऊ से चलेगी। 02570 नई दिल्ली-दरभंगा 10 से 13 सितंबर तक निरस्त की गई है। गोरखपुर तक जाएगी
इसी तरह 12565 दरभंगा-नई दिल्ली 10 सितंबर को परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी। 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से छह व नौ सितंबर को गोमतीनगर के स्थान पर गोरखपुर तक ही जाएगी। 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस 10 से 13 सितंबर तक गोमतीनगर के स्थान पर गोरखपुर से चलेगी। 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर गुरुवार को गोरखपुर के स्थान पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चार घंटा देरी से चलाई जाएगी। 02563 बरौनी-नई दिल्ली ट्रेन नौ से 11, 02564 नई दिल्ली-बरौनी 10 से 12 को कैंसिल रहेगी।

Posted By: Inextlive