आधा घंटे की बारिश ये हाल, मॉनसूल में शहर का क्या होगा ?
कानपुर (ब्यूरो)। बुधवार शाम हुई आधे घंटे की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी लेकिन नाला सफाई की पोल खुलकर सामने आ गई। शहर की कई रोड्स तालाब में बदल गईं। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन भर बादलों और उमस के बीच कई बार हल्की फुल्की बारिश हुई लेकिन शाम करीब 6.30 बजे तेज बारिश ने कानपुराइट्स को सराबोर कर दिया। बारिश के कारण आरटीओ ऑफिस, भूसाटोली, ग्वालटोली, शास्त्री नगर, बांसमंडी के आलम मार्केट के आस-पास कई इलाकों में रोड पर पानी भर गया।
अभी तो शुरुआत भी नहीं
महज आधे घंटे की बारिश में शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। इससे मानसून में होने वाले हालात को लेकर लोग अभी से चिंता में हैं। लोगों का कहना है कि कि मानसून से पहले ही कुछ मिनटों की बारिश में जब शहर का ऐसा हाल हो गया तो मॉनसून में तो कई इलाके टापू में तब्दील हो सकते हैं। नगर निगम के नालो सफाई के दावे खोखले नजर आ रहे हैं।
नमाज को लेकर परेशान हुए लोग
बांसमंडी मस्जिद और फिमाबाद मस्जिद में बकरीद की नमाज गुरुवार सुबह होनी है। बुधवार देर शाम बारिश के चलते आस-पास वाटर लॉगिंग होने से वहां के लोगों परेशान है। उनका कहना है कि रोड जरा सी बारिश में रोड टापू बन जाती है। लोगों ने नाली के ऊपर पक्का फुटपाथ बना लिया है। कूड़ा एक जगह जाम हो जाता है और इसके चलते रोड पर पानी भर जाता है।