मंगलपुर सबस्टेशन धड़ाम, 80 गांवों की बिजली गुल
कानपुर ( ब्यूरो) मंगलपुर कस्बे में 10 एमवी के उपकेंद्र में पांच-पांच एमवी के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे पर पांच एमवी के ट्रांसफार्मर का न्यूट्रल का बुश फटने के कारण ट्रांसफार्मर के तेल में आग लग गई। आग की तेजी से फैली लपटें देख ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी। एसएसओ बलराम ङ्क्षसह ने सूचना जेई को दी। फायर ब्रिगेड आने से पहले कर्मियों ने आग बुझाने के लिए बालू डाली लेकिन आग नहीं बुझी।
एक ट्रांसफार्मर बच गया
आग की लपटों ने जल्द ही दो फीडर मशीनों को अपनी चपेट में ले लिया। इसी बीच दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद देर रात करीब 1.30 बजे करीब आग पर काबू पाया। कर्मियों की सजगता से एक ट्रांसफार्मर बच गया। हालांकि आग से फीडर मशीनों के जलने से आसपास के करीब 80 गांव की बिजली गुल हो गई। पूरे एरिया में अंधेरा छा गया।
कई दिनों से थी प्रॉब्लम
बिजली गुल होने से सिंचाई के काम में समस्या आई। जेई सचिन यादव ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर तीन फरवरी 2021 को रखा गया था। तब से ही इसमें कमी है। बीच बीच में खराबी आती रहती थी। ट्रांसफार्मर लगाने वाली लक्ष्मी ट्रांसफार्मर कंपनी व अधिकारियों को इस बारे में लिखित शिकायत भेजी जा चुकी थी। इसके बाद भी कंपनी ने मेंटिनेंस नहीं किया। रात को बुश फटने से आग लग गई, जिससे दो फीडर सदना ग्रामीण व सदना नलकूप की मशीनें भी जल गईं। रात करीब 11 बजे से आपूर्ति बाधित है। फीडर मशीनें नई आने के बाद देर रात तक पांच एमवी के ट्रांसफार्मर से आपूर्ति चालू की जाएगी।