वेस्ट कानपुर की करीब 8 लाख आबादी और मंधना-बैराज मार्ग से लखनऊ जाने वाले लोगों को राहत देने की तैयारी शुरू हो गई है. पिछले दो साल से लटके मंधना-बैराज-शुक्लागंज स्टेट हाईवे के प्रस्ताव को निकाय चुनाव के बाद शासन की तरफ से हरी झंडी मिल सकती है. पीडब्ल्यूडी की तरफ से इस प्रस्ताव को स्वीकृति देने के लिए शासन को फिर से रिमांइडर भेज दिया गया है. इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 180.43 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाया गया है. इस स्टेट हाईवे का काम पूरा होने के बाद कानपुर से लखनऊ का सफर और भी ज्यादा आसान हो जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो) कानपुर में पीडब्ल्यूडी मंधना से बैराज होते हुए मोहनलालगंज (लखनऊ) तक हाईवे चौड़ीकरण को लेकर कानपुर के लोग पिछले दो साल से इंतजार कर रहे हैं। वर्तमान में यह मार्ग सात मीटर चौड़ा है और सिंगल लेन है। ऐसे में लखनऊ जाने वाले लोगों के वाहन रफ्तार नहीं पकड़ पाते हैं। ऐसे में पीडब्ल्यूडी ने रोजाना 70 हजार के करीब वाहनों की आवाजाही को देखते हुए मार्ग चौड़ीकरण को लेकर प्रस्ताव तैयार किया था। पीडब्ल्यूडी ने 17 किलोमीटर तक के प्रस्ताव में मार्ग को 19.20 मीटर तक चौड़ा करने का इस्टीमेट तैयार किया है। फोर लेन सडक़ के साथ ही इस मार्ग को स्टेट हाइवे का दर्जा भी मिल जाएगा।

किया जा रहा मंथन
प्रोजेक्ट के पूरा होने पर इस मार्ग से अपनी मंजिल तक पहुंचने में आसान हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रस्ताव शासन को जनवरी में भेज दिया गया था। इस साल के बजट में इस हाईवे को स्वीकृति मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन, शासन ने इस पर विचार को जारी रखते हुए निर्णय सुरक्षित रखा। अब शासन से हाइवे निर्माण संबंधित जानकारियों को लेकर मंथन किया जा रहा है। निकाय चुनाव के बाद शासन इस हाईवे के प्रस्ताव को पास करने में देरी नहीं करेगा। जिसके बाद टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

जाम मिलेगा निजात
यह मार्ग चार लेन का होने से वेस्ट कानपुर की करीब 8 लाख की आबादी को कानपुर से लखनऊ आन-जाने में समय की बचत होगी। साथ ही कन्नौज, बिल्हौर की तरफ से लखनऊ जाने वाले वाहनों को शहर में एंट्री नहीं लेनी पड़ेगी। इससे जीटी रोड, नेशनल हाईवे में वाहनों का लोड भी कम होगा। जाम से भी राहत मिलेगी। एसई कन्हैया झा के अनुसार शासन से स्वीकृति मिलते ही टेंडर जारी कर दिए जाएंगे और फिर निर्माण कार्य तेजी से होगा।

20 लाख बढ़ा बजट
इस प्रस्ताव के तहत मंधना से बैराज होते हुए उन्नाव जिले की सीमा तक 17 किलोमीटर स्टेट हाईवे तैयार किया जाना है। पहले से बने मार्ग का चौड़ीकरण कर चार लेन करने के लिए 160 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन भेजा था, पर उस समय स्वीकृति नहीं मिल पाई थी। छह महीने पहले पिछले साल नवंबर में पीडब्ल्यूडी ने इस स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण के लिए फिर से प्रस्ताव मांगा, लेकिन निर्माण सामग्री में दाम बढऩे से बीस लाख का बजट प्रस्ताव में बढ़ गया है।

फैक्ट फाइल
- 180.43 करोड़ का है स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट
- 17 किलोमीटर लंबा स्टेट हाईवे बनेगा
- 19.20 मीटर चौड़ाई के साथ फोर लेन होगा
- 1.5 लाख की आबादी का सफर होगा आसान

कोट
विभाग की तरफ से मंधना-बैराज मार्ग के चौड़ीकरण का एस्टीमेट बनाया गया है। जिसे शासन को भेज दिया गया है। संभावना है कि निकाय चुनाव के बाद हरी झंडी मिल जाए।
कन्हैया झा, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी

Posted By: Inextlive