मानचेस्टर यूनाईटेड की बुरी हार...
पिछले 56 साल में यूनाईटेड की अपने घरेलू मैदान पर ये सबसे बड़ी हार है। तब भी मैनचेस्टर सिटी ने ही उन्हें 5-0 से हराया था। इस जीत के साथ सिटी की टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग में सबसे ऊपर पांच अंकों की बढ़त बना ली है।
1930 के बाद ये पहला मौका है जब 19 बार की लीग चैंपियन मैनचेस्टर यूनाईटेड ने अपने घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड में किसी एक मैच में 6 गोल खाए।मैच के पहले हाफ़ में मारियो बालोत्ली ने गोल दागकर सिटी को एक गोल से बढ़त दिला दी। पहले हाफ़ में सिटी की टीम सिर्फ़ एक गोल से आगे थी। मध्यांतर के बाद मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम सिर्फ़ दस खिलाड़ियो की रह गई जब जॉनाथन इवांस को रेड कार्ड दिखाया गया।59वें मिनट में बालोत्ली नें सिटी के लिए दूसरा गोल किया। सर्जियो एगुएरो ने दस मिनट बाद टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम में आशा जगी जब 80वें मिनट में डैरेन फ्लेचर ने टीम का पहला गोल किया ।
लेकिन मैच के आखिरी पांच मिनटों में सिटी ने तीन गोल और दाग़कर यूनाईटेड पर 6-1 से जीत दर्ज की। इन तीन गोल में एडिन ज़ेको ने दो और डेविड सिल्वा ने एक गोल स्कोर किया।