नजीराबाद में मणप्पुरम गोल्ड लोन लिमिटेड कंपनी की ओर से ठगी का मामला सामने आया है. जहां पीडि़त ने अपने जेवर रखकर गोल्ड लोन लिया था. लोन अदायगी पर कंपनी ने नकली जेवरात वापस किए. पुलिस कमिश्नर ने एसीपी नजीराबाद को मामले की जांच सौंपी है.

कानपुर (ब्यूरो) 27 फरवरी को जवाहर नगर निवासी करुणेश ने 80 फिट रोड स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की शाखा से गोल्ड लोन लिया था। जिसके एवज में उन्होंने सोने की चूड़ी, चैन और अंगूठी रखी थी। वहीं पीडि़त का आरोप है कि लोन चुकाने पर मणप्पुरम कंपनी की ओर से जो जेवरात वापिस मिले वो नकली निकले।


सोने में मिलाया पीतल
शक होने पर उन्होंने जेवरात की जांच कराई तो 25 प्रतिशत सोना बाकी पीतल था। जबकि उन्होंने 40 ग्राम के गहने रखे थे। जिसकी मणप्पुरम कंपनी ने जांच पड़ताल भी की थी। शुक्रवार को पीडि़त ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की। कमिश्नर विजय सिंह मीना का कहना है कि मामले में एसीपी नजीराबाद को जांच सौंपी गई है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। करुणेश ने कहा कि कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि जांच अच्छी तरह की जाएगी।

Posted By: Inextlive