सिडनी में 'बेटी' को बंधक बनाया
बंधन बनाने वाले व्यक्ति ने ख़ुद को बच्ची के साथ एक अदालत परिसर में बंद कर लिया है। इस व्यक्ति के पास एक बैग है, जिसमें संभवत विस्फोटक है।
पुलिस ने पर्रामेटा नाम के इस इलाक़े को घेर लिया है। फ़िलहाल इस घटना की बहुत कम जानकारी सामने आ रही है। पुलिस ने कहा है कि बंधक बनाने वाले व्यक्ति से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है। और इसके विशेष वार्ताकारों को बुलाया गया है।'मेरे बैग में विस्फोटक है'पुलिस ने एक बयान में कहा है, “इस समय ये नहीं मालूम की वो व्यक्ति ऐसा क्यों कर रहा है। ये भी कहना मुश्किल है कि उसके पास क्या है। ”पुलिस ने इससे अधिक जानकारी मुहैया नहीं करवाई है। प्रशासन ने घटनास्थल पर एंबुलेंस और दमकल विभाग की तैनाती कर दी है।अदालत में काम करने वाली एक क्लर्क बैटी होर ने बताया कि ये व्यक्ति एक लड़की के साथ मंगलवार सुबह दफ़्तर में घुसा और उसने स्थानीय अदालत के किसी आदमी से बात करवाने की मांग की।
क्लर्क ने बताया, "उसने कहा कि अटॉर्नी जनरल के दफ़्तर से किसी को बुलाया जाएमेरे बैग में विस्फोटक है। " इस व्यक्ति को बाद में खिड़की झांकते हुए देखा गया। तब उसने वकीलों वाला विग पहना हुआ था।