मसल्स बनाने वाले स्टेयराइड बढ़ा रहे मेल इनफर्टिलिटी
- आईएमए की एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशिएलिटी की सीएमई में हुई बढ़ती मेल इनफर्टिलिटी पर एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता
KANPUR: जिम में एक्सरसाइज किए बिना स्टेयराइड खाकर मसल्स बनाना खतरनाक हो सकता है। मौजूदा दौर में यह पुरूषों में इनफर्टिलिटी का बड़ा कारण है। इसके अलावा टाइट कपड़े पहनने से भी स्पर्म काउंट कम होने की समस्या हो सकती है। आईएमए की एकेदमी ऑफ मेडिकल स्पेशिएलिटी की ओर से इनफर्टिलिटी को लेकर आयोजित सीएमई में यह जानकारी एक्सपर्ट्स ने दी। चेन्नई से आए डॉ.राधा कृष्णन पार्थीपन के मुताबिक मौजूदा दौर में देर से शादी होना, स्ट्रेस,स्मोकिंग, लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से पुरूषों और महिलाओं दोनों में ही इफर्टिलिटी की प्रॉब्लम बढ़ी है। आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ.राशि मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक 100 कपल में 15 में इनफर्टिलिटी की प्रॉब्लम होती है। जिसमें 5 फीसदी मामलों में मेल जिम्मेदार होते हैं। सीएमई में आईएमए एएमएस की चेयरपर्सन डॉ.नीलम मिश्रा, आईएमए प्रेसीडेंट डॉ.अर्चना भदौरिया, सेकेट्री डॉ.बृजेंद्र शुक्ला, डॉ.गौरव चावला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।