कानपुर के अफसर स्वच्छता में देश में नंबर वन शहर इंदौर जाकर वहां की कार्य प्रणाली देखें और समझें. उसकी तर्ज पर काम करते हुए कानपुर को देश के टॉप फाइव स्वच्छ शहरों में शामिल कराएं. यह नसीहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को शहर के अफसरो को दी. वह हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी एचबीटीयू के शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को भी आगे बढऩे के साथ देश सेवा के लिए प्रोत्साहित किया.

कानपुर (ब्यूरो) राष्ट्रपति ने कहा कि टेक्निकल एजूकेशन में बेटियों का ग्राफ गिर रहा है। एचबीटीयू में पीएचडी में संख्या बहुत कम है। ऐसा नहीं होना चाहिए। टेक्निकल एजूकेशन में बेटियों की भागीदारी बढऩी चाहिए। बेटियों के समान रूप से आगे बढऩे से ही समाज और देश तेजी से आगे बढ़ेगा।


शताब्दी सिक्के का इनॉग्रेशन
राष्ट्रपति ने एचबीटीयू के शताब्दी डाक टिकट, शताब्दी सिक्का और वेस्ट कैम्पस में बना शताब्दी भवन, शताब्दी द्वार, सभागार, लेक्चर हाल कॉम्पलेक्स, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के कक्ष और हॉस्टल का इनॉग्रेशन किया।


जॉब गिवर बने स्टूडेंट्स
उन्होंने स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जॉब सीकर के स्थान पर जॉब गिवर बनें। उन्होंने रिसर्च और इनोवेशन पर जोर देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने युवा उद्यमियों की सराहना की। विगत वर्ष हुए एक सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ उद्यमियों में युवाओं की संख्या 65 परसेंट है जो कि सेल्फ मेड उद्यमी हैं।

गांव गोद लेकर सुधारें पूर्व स्टूडेंट्स
एचबीटीयू के शताब्दी समारोह में गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। उन्होंने इस दौरान देश-विदेश से आए पूर्व छात्रों से गांव गोद लेकर वहां के जीवन स्तर को सुधारने की अपील की। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। छात्राओं की सेहत संबंधी समस्याओं की जांच कराकर समुचित इलाज का इंतजाम कराने के लिए निर्देशित किया। टेक्निकल एजूकेशन मिनिस्टर जितिन प्रसाद ने पूर्व छात्रों को बधाई दी।

रिसर्च, स्टार्टअप पर फोकस
एचबीटीयू के वीसी प्रो। समशेर ने यूनिवर्सिटी की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में रिसर्च और स्टार्टअप पर विशेष काम किया जा रहा है। इसके साथ ही प्लेसमेंट में भी काफी सुधार हुआ है।

Posted By: Inextlive