मेट्रो व स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद भी शहर को अतिक्रमण के नासूर से निजात नहीं मिल पा रही है. शहर की प्रमुख सड़क जीटी रोड तक अतिक्रमणकारियों से अछूती नहीं है. कल्याणपुर और इंदिरानगर के आसपास तीन सौ से ज्यादा कब्जों की वजह से कल्याणपुर से रोज पांच लाख से ज्यादा गुजरने वाले लोग जाम में फंसते है. नगर निगम पुलिस व यातायात विभाग के आपसी समांजस्य न होने का लाभ अतिक्रमणकारी उठा रहे हैं.


कानपुर (ब्यूरो) कल्याणपुर क्राङ्क्षसग से बगिया क्राङ्क्षसग पनकी रोड मार्केट में सड़क के दोनों तरफ और इंदिरानगर में फल व सब्जी मंडी सड़क पर लगती है, जिससे ट्रैफिक सुचारु रूप से नहीं चल पा रहा है। मेट्रो ट्रैक के कार्य के दौरान सड़क को चौड़ा किया गया था और पीछे जगह ठेले व फेरी लगाने वालों के लिए जगह तय कर दी गयी थी। लेकिन लोगों ने फिर आगे बढ़कर कब्जा कर लिया है। इसके चलते लोगों को निकलने के लिए जूझना पड़ता है।

डीसीपी ट्रैफिक ने दी जानकारीइस बाबत डीसीपी ट्रैफिक टीपीएस ङ्क्षसह ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन को पत्र लिखा है कि संबंधित अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश कर दें। जिससे रास्ता ट्रैफिक के लिए सुगम हो सके। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए जोन छह के जोनल प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे।

Posted By: Inextlive