जाजमऊ में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक टेनरी में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. इस दौरान टेनरी में मौजूद कर्मचारियों ने आग की सूचना टेनरी मालिक और दमकल को दी. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


कानपुर (ब्यूरो) जाजमऊ के तेल मिल निवासी मुदस्सिर अपने भाइयों के साथ जाजमऊ सिद्धनाथ घाट में लेदर वल्र्ड के नाम से टेनरी का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार भोर करीब चार बजे टेनरी के अपर डिपार्टमेंट में आग लग गई। टेनरी में मौजूद कर्मचारियों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कर्मचारियों को बाहर निकाला। इसके बाद करीब एक की मशक्कत में आग पर काबू पाया। थानाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive