दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने एकतरफा मुकाबले में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि गत चैम्पियन किम क्लाइस्टर्स ने भी महिला एकल के अंतिम चार में प्रवेश किया.


चार बार के पूर्व चैम्पियन फेडरर को मेलबर्न पार्क में डेल पोत्रो को हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई जिसने 2009 में अमेरिकी ओपन के फाइनल में उन्हें शिकस्त दी थी। सोलह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर ने एक घंटे और 59 मिनट चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेन्टीना के खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6 । 4, 6 । 3, 6 । 2 से हराया। स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी फेडरर ने अच्छी शुरूआत की और पहला सेट 43 मिनट में अपने नाम कर दिया। दूसरे सेट के नौवें गेम में फेडरर ने चार ब्रेक प्वाइंट बचाए और फिर अपनी बढ़त को 2 । 0 कर दिया।


 तीसरे सेट एकतरफा रहा और फेडरर ने एक हाथ से लगाए बैकहैंड शाट के साथ सेट और मैच अपने नाम कर लिया.  फेडरर ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं। मुझे लगता है कि यह शानदार मैच था.’’ फेडरर को अगले दौर में रफेल नडाल और टामस बर्डीच के बीच होने वाले मैच के विजेता का सामना करना होगा।

 दूसरी तरफ महिला वर्ग में गत चैम्पियन क्लाइस्टर्स ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कैरोलीन वोजनियाकी को बाहर का रास्ता दिखाया.  क्लाइस्टर्स ने एक घंटे और 45 मिनट में डेनमार्क की खिलाड़ी को 6 । 3, 7 । 6 से हराया। वह सेमीफाइनल में तीसरी वरीय विक्टोरिया अजारेंका से भिड़ेंगी जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में पोलैंड की एग्निएज्का रदवांस्का को हराया। अंतिम चार में जगह बनाने के नाकाम रहने के बाद वोजनियाकी का अजारेंका, पेत्रा क्वितोवा या मारिया शारापोवा को सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवाना तय है।

Posted By: Inextlive