भूपति-वेसनीना की जोड़ी हार गई
रविवार को खेले गए फ़ाइनल में जरगन मेल्ज़र और इवेता बेनेसोवा की जोड़ी ने 51 मिनट चले मुक़ाबले में महेश भूपति और एलेना वेसलीना की जोड़ी को 6-3, 6-2 से हरा दिया।
शनिवार को हुए सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भूपति-वेसनीना की जो़ड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के पॉल हेनली और ताइपेई की सू वेई की जोड़ी को एक संघर्षपूर्ण मैच में हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी।इसके साथ ही महेश भूपति तीसरी बार मिश्रित युगल का विंबलडन खिताब जीतने से चूक गए हैं।आसान जीतऑस्ट्रेलिया के मेलज़र और चेक गणराज्य की बेनेसोवा की जोड़ी को फ़ाइनल तक के मुक़ाबले में एक भी सेट में पराजय का मुंह नहीं देखना पड़ा था।फ़ाइनल में भी ये जोड़ी शुरु से ही भूपति-वेसनीना पर हावी रही। अच्छी सर्विस और बेहतर रिटर्न ने उनकी जीत सुनिश्चित की। जबकि भूपति और वेसनीना को अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस भारी पड़ी।
ऑस्ट्रेलियन और चेक जोड़ी ने सात एस लगाए जबकि भारतीय-रूसी जोड़ी ने सिर्फ़ दो एस लगाए। मेल्ज़र और वेनेसोवा की जोड़ी ने अपना पहला सेट 6-3 से सिर्फ़ 24 मिनट में जीत लिया।
जबकि दूसरा सेट सिर्फ़ 27 मिनटों में ख़त्म हो गया। वर्ष 2009 में सानिया मिर्ज़ा के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद से भूपति ने मिश्रित युगल का कोई ग्रैंड स्लैम ख़िताब नहीं जीता है।
भूपति ने मिश्रित युगल के जितने भी ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते हैं, उनमें उनकी जोड़ी अलग-अलग रही है।