27 दिन कानपुर जेल में रहा था माफिया मुख्तार अंसारी
कानपुर (ब्यूरो)। माफिया मुख्तार अंसारी वर्ष 2009 में 27 दिन तक कानपुर जेल में बंद रहा था। सुपारी किलर रईस बनारसी मुख्तार गैंग का ही शूटर था। इसके साथ ही बसपा नेता रहे पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपी की बेटी की शादी मुख्तार के परिवार के परिवार में हुई थी।
पिंटू सेंगर के मर्डर में आया था मुख्तार के रिश्तेदार का नाम
चकेरी इलाके में रहने वाले बसपा नेता रहे नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर की 20 जून 2020 को हत्या हुई थी। पिंटू के भाई धर्मेंद्र ने चकेरी थाने में सऊद अख्तर व उसके भाई महफूज अख्तर, पप्पू स्मार्ट समेत 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपी सऊद अख्तर व उसके भाई महफूज अख्तर के परिवार की बेटी की शादी मुख्तार के परिवार में हुई थी। इसके चलते मुख्तार अंसारी के परिवार वाले अक्सर कानपुर आया करते हैं। वहीं, कानपुर में रहने वाले सुपारी किलर रईस बनारसी को भी मुख्तार गैंग का शूटर बताया जाता था। उसकी वाराणसी में गैंगवार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि पुलिस अफसर मुख्तार अंसारी का शहर से नाता होने की जानकारी न होने की बात कर रहे हैं।
27 दिन तक कानपुर जेल में था बंद
27 दिन कानपुर जेल में बंद रहा था मुख्तार अंसारी वर्ष 2009 का लोकसभा का चुनाव मुख्तार ने वाराणसी से लड़ा था। चुनाव आयोग के निर्देश पर उसे 9 अप्रैल 2009 को गाजीपुर से कानपुर जिला जेल लाया गया था। आधी रात के बाद उसे ट्रेन से कानपुर भेजा गया था। उस वक्त मुख्तार 27 दिन कानपुर जेल में बंद रहा था। मुख्तार अंसारी वर्ष 2009 का लोकसभा का चुनाव मुख्तार ने वाराणसी से लड़ा था। चुनाव आयोग के निर्देश पर उसे 9 अप्रैल 2009 को गाजीपुर से कानपुर जिला जेल लाया गया था। आधी रात के बाद उसे ट्रेन से कानपुर भेजा गया था। उस वक्त मुख्तार अंसारी मऊ से निर्दलीय विधायक के साथ ही भाजपा विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या की साजिश रचने के मामले में जेल में बंद था। वो 27 दिन तक कानपुर जेल रहा था।