तलाक महल निवासी फैज आलम के 20 साल के मोहम्मद शोएब आलम ने फांसी लगाकर जान दे दी. वह फुटकर में कोयले की सप्लाई करता था. साथ ही फल का भी व्यापार था. मृतक शोएब के छोटे भाई फैजान ने बताया कि अगले महीने चौबेपुर में उसकी मंगनी होनी थी. इस वजह से वह काफी खुश था.


कानपुर(ब्यूरो)। तलाक महल निवासी फैज आलम के 20 साल के मोहम्मद शोएब आलम ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह फुटकर में कोयले की सप्लाई करता था। साथ ही फल का भी व्यापार था। मृतक शोएब के छोटे भाई फैजान ने बताया कि अगले महीने चौबेपुर में उसकी मंगनी होनी थी। इस वजह से वह काफी खुश था। तारीख पास आने की वजह से परिवार वाले शॉपिंग कर रहे थे। संडे रात वह अपने कोयला गोदाम में गया और इलाके में रहने वाले दोस्त को वीडियो कॉल कर फांसी का फंदा गले में डाल लिया। ये देख वह घबराया और उसने फंदा उतारने के लिए कहकर जल्द पहुंचने की बात कही। दोस्त ने आनन फानन परिजनों को इसकी जानकारी दी।

मौत से पहले सेल्फी
वे लोग जब तक गोदाम पहुंचते इससे पहले उसने सेल्फी खींचकर मौत को गले लगा लिया। इस दौरान परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद मां सायमा और बहन अलसिफा का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना के इविडेंस कलेक्ट किए। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया। इस संबंध में बेकनगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजन घटना के पीछे की वजह नहीं बता सके हैं। फिर भी मामले की जांच क जा रही है।

Posted By: Inextlive