मैड डॉग ने फिर 45 को काटा, एक महीने में 376 को
कानपुर(ब्यूरो)। बिधनू इलाके के गांवों में मैड डॉग का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा। एक मंथ में मैड डॉग 376 लोगों को शिकार बनाकर घायल कर चुके हैं। थर्सडे को फिर से डॉग्स ने 45 लोगों को काटा। थर्सडे मार्निंग से सीएचसी में एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ लगी रही।सरकारी तंत्र ने साधी चुप्पी, लोग परेशान
बिधनू सीएचसी में थर्सडे मार्निंग 110 लोग एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने पहुंचे, जिनमें 45 लोगों को पहली डोज लगाई गई। बीते एक मंथ में 376 लोगों को डॉग्स हमलाकर उन्हें काट चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी ग्राम पंचायत, नगर निगम, वन विभाग व अन्य जिम्मेदारों को ग्रामीणों के दर्द का अहसास नहीं हो रहा है। 25 दिन पहले डीएम विशाख जी ने नगर निगम की टीम भेजकर ग्राम पंचायत और पशु चिकित्सा विभाग को डॉग्स को पकडऩे का जिम्मा सौंपा था।
टीम के लोग दलेलपुर गांव के बाहर खेत में धूप सेंक रहे एक डॉग को मरवाकर लौट गए थे। वहीं खंड विकास अधिकारी रवि शंकर प्रधान ने मैड डॉग को चिह्नित करने का काम ग्राम प्रधानों को सौंपा था। उस पर आजतक कोई न तो सूची बनी और न ही एक भी डॉग पकड़ा गया।