उर्सला में नई सीटी स्कैन आ चुकी है. इसे इंस्टॉल भी कर दिया गया. मशीन मरीजों की जांच के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन जांच से पहले इसके उद्घाटनका इंतजार है. पीपीपी माडल पर मशीन लगाने वाले कंपनी ने अस्पताल प्रशासन के माध्यम से शासन से अनुमति मांगी है जो अभी मिली नहीं है. नई सीटी स्कैन मशीन के इनॉग्रेशन के लिए डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से समय मांगा गया है.


कानपुर (ब्यूरो) उर्सला के इमरजेंसी ब्लाक में पीपीपी माडल पर पुणे की कृष्णा लिमिटेड ने सीटी स्कैन मशीन लगाई है। मरीजों की जांच कराने के लिए कंपनी ने अस्पताल के डायरेक्टर को लेटर लिखा था। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य मंत्री का समय अभी नहीं मिल पाया है। निदेशक डॉ। एसपी चौधरी का कहना है कि मशीन पर जांच शुरू करने से पहले उद्घाटन कराया जाना है। अस्पताल के स्थापना दिवस 24 फरवरी तक शुभारंभ होने की उम्मीद है।

मरीजों को हो रही परेशानी
मंडल मुख्यालय में स्थित उर्सला अस्पताल में इलाज के लिए आसपास के जिलों से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं। अस्पताल की पुरानी सीटी स्कैन लंबे समय से खराब थी, जिसे कंडम घोषित कर दिया गया था। उसके बाद से मरीजों की जांच नहीं हो रही है। अस्पताल में 15-20 सीटी स्कैन जांच रोजाना होती थीं। इस समय मरीजों को जांच के लिए हैलट भेजना पड़ता है।

Posted By: Inextlive