ल्योन ले रहे हैं वार्न से बालिंग टिप्स
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने जहां भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार परेशान कर रखा है, वहीं अब फिरकी गेंदबाज भी अपनी गेंदबाजी को चमकाने का प्रयास शुरू कर रहे हैं। युवा लेग स्पिनर नाथन ल्योन महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न से खास गुर सीख रहे हैं। ल्योन का अब तक भारत के खिलाफ श्रृंखला में प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। उसने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 90 की औसत से केवल दो विकेट लिए है। इसके बावजूद कप्तान माइकल क्लार्क उन्हें एडिलेड में पीटर सिडल के स्थान पर मौका दे सकते हैं। सिडल ने तीन टेस्ट मैचों में 20 की औसत से 17 विकेट लिए हैं लेकिन वे चोट के कारण एडिलेड टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. वार्न ने ल्योन को मई 2010 में गेंदबाजी का प्रशिक्षण दिया था और उसे आस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाजी का भविष्य बताया था.