रेलवे बोर्ड कानपुराइट्स को एक बढ़ा तोहफा देने जा रहा है. बजट में रेलवे ने 100 से 150 किलोमीटर के बीच स्थित दो बड़े शहरों के बीच सफर आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए मेट्रो की तर्ज पर वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जिसमें कानपुर से लखनऊ रूट प्रायरिटी पर है. इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए रेलवे बोर्ड ने 12 से 14 महीने की समय सीमा रखी है. वंदे मेट्रो शुरू होने से कानपुर से लखनऊ के बीच लोग लग्जरी सुविधाओं के साथ सुपरफास्ट सफर का आनंद ले सकेंगे.

कानपुर (ब्यूरो) रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वंदे मेट्रो ट्रेन का संचालन मेमू ट्रेन शटल की तर्ज पर किया जाएगा। लिहाजा ट्रेन अधिक लंबी नहीं होंगी। ट्रेन में अधिकतम पांच से छह कोच लगाए जाएंगे। जरूरत के हिसाब से कोच की संख्या बढ़ाई घटाई जा सकेगी। ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किमी प्रति घंटे होगी। लेकिन इसमें पैसेंजर्स के लिए लग्जरी सुविधाएं होंगी। जिससे लोगों को सफर के दौरान कोई दिक्कत न हो।


दो स्मार्ट सिटी के बीच
एनसीआर सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य 100-150 किमी के दूरी वाले दो बड़े स्मार्ट सिटी के बीच सफर का आसान और सुविधा जनक बनाना है। ऐसे शहर में जिनके बीच डेली लाखों लोगों को आनाजाना होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेट्रो की तर्ज पर वंदे मेट्रो ट्रेनों के संचालन करने का निर्णय लिया गया है। प्रोजेक्ट की शुरुआत फिलहाल कानपुर-लखनऊ रूट से की जाएगी। सेकेंड फेज में कानपुर से प्रयागराज के बीच वंदे मेट्रो की उपयोगिता को देखा जाएगा।

हर 45 मिनट में चलेगी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वंदेभारत ट्रेन देश की पहली हाई सेमी स्पीड ट्रेन है। जिसका निर्माण भी स्पीड को देखते हुए किया जाता है। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस को दुनिया की बेहतरीन ट्रेनों में गिना जाता है। इसी तर्ज पर छोटी दूरी के लिए वंदे मेट्रो ट्रेनों की शुरुआत होने जा रही है। वंदे मेट्रो ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किमी होगी। जिसकी औसतन स्पीड लगभग 160 किमी प्रति घंटे निकलने की संभावना है। लिहाजा वंदे मेट्रो ट्रेन का कानपुर से लखनऊ का सफर अधिकतम 35 मिनट का ही होगा। हर 45 मिनट पर यह ट्रेन चलेगी।

डिमांड के आधार पर
रेलमंत्री की घोषणा के मुताबिक कानपुर से लखनऊ के बीच चलाई जाने वाली वंदेभारत मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरु करने में 12 माह के लगभग लगेगा। यानी की इस साल के एंड तक या आने वाले साल के पहले व दूसरे माह में ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद पैसेंजर्स की डिमांड के आधार पर रूट में ट्रेनों की संख्या बढ़ती रहेगी। प्लान के मुताबिक कानपुर से लखनऊ के बीच में पैसेंजर्स को हर 45 मिनट या फिर एक घंटे में वंदेभारत मेट्रो मिल सकेगी।

आंकड़े
- 100 किमी के करीब दूरी वाले दो बड़े शहरों को जोड़ेगी वंदे मेट्रो
- 12 महीने में प्रोजेक्ट का धरातल पर उतारने का रखा गया टारगेट
- 45 मिनट से एक घंटे के अंतराल में रूट पर संचालित होंगी
- 2 जोड़ी ट्रेन फस्र्ट फेज में कानपुर से लखनऊ के बीच चलेंगी
- 180 किमी प्रति घंटे तक होगी वंदे मेट्रो ट्रेन की स्पीड
- 5 से 6 अधिकतम कोच एक ट्रेन में लगाए जाएंगे

कोट
100 किमी के लगभग दूरी वाले दो बड़े शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए रेलमंत्री ने वंदे मेट्रो प्रोजेक्ट की घोषणा की है। जिसमें कानपुर से लखनऊ प्राथमिकता पर है। इसके शुरू होने से लाखों पैसेंजर्स को राहत मिलेगी।
हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ, एनसीआर

Posted By: Inextlive