गंगा बैराज रोड पर शनिवार दोपहर एक चलती हुई लग्जरी कार में अचानक आग लग गई. कारोबारी ने किसी तरह कूदकर जान बचाई. इसके बाद कार में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग और धधक उठी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.


कानपुर (ब्यूरो) सिविल लाइन निवासी कारोबारी अकबर सईद के पास हरियाणा के नंबर की बीएमडब्ल्यू कार है। शनिवार को वे गंगा बैराज रोड से घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान अचानक इंजन से धुंआ निकलने लगा। जब तक कुछ समझ पाते, कार के अगले हिस्से में आग लग गई। उन्होंने आनन फानन कार की डिग्गी खोलकर अग्निशमन यंत्र निकाला और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझी। इस दौरान गंगा बैराज रोड पर जाम भी लग गया।

नहीं पता, कैसे लगी?
सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी कोहना जसवंत सिंह ने बताया कि कार मालिक खुद नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर गाड़ी में आग कैसे लगी थी? किसी तकनीकी खामी की वजह से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। आग लगते ही कार चालक नीचे कूद गए। इससे वह सुरक्षित बच गए। किसी भी तरह के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कोई समस्या नहीं है।

Posted By: Inextlive