बिना हिचक कहा जा सकता है कि लव शव .... में सारे मसाले सही क्‍वांटिटी में हैं लेकिन वे काफी पुराने होने के कारण अपनी तेजी खोने लगे हैं.


पंजाबी एक्सेंट और स्लैंग, बिंदास लाइफ स्टाaइल और जिंदगी को तेज रफ्तार  में जीते जीते ब्रेक लगना और लव का जादू चलना यह सब DDLJ से ट्रेंड में आया और डिफरेंट तरीके से कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बना.  बल्कि गुरिंदर चढढा की ब्राइड एंड प्रेजुडिस और बैंड इट लाइक बेकहम को याद रखा जाए तो फिर हम इसमें हॉलीवुड को भी शामिल कर सकते हैं। सो अब पंजाबी तड़का काफी हद तक अपना असर खोने लगा है और इसका असर लव शव .पर दिखता है।


कहानी: यूके में रहने वाला ओमी (Kunal Kapoor) हर वक्तप पैसा बनाने की फिराक में रहता है। इस सबके बीच वह हमेशा सफेद कपडों में नजर आने वाले डॉन (Munish Mukhija) से उधार ले पचास हजार पाउंड उधार ले बैठता है। अब डॉन को पैसा वापस चाहिए और ओमी के पास देने के लिए फूटी कौडी तक नहीं है। वह पंजाब में ढाबा चला रहे अपने दादा से पैसा लेकर आने का वादा करता है।

ओमी घर लौटता है जहां आकर उसे पता चलता है कि उसके दादातब से बीमार चल रहे हैं जब से वह घर से सोना लेकर यूके भागा था। इतना ही नहीं किसी और को उनकी स्पेहशल डिश चिकन खुराना बनानी नहीं आती ऐसे में ढाबा कब का बंद हो चुका है। ओमी को कोई रास्ता  नहीं सूझ रहा होता है तभी उसे उस चीज के बारे में पता चलता है जो चिकन खुराना को इतना स्पे शल बनाती आई थी। अब उसके सामने सवाल है कि वह डॉन का कर्ज कैसे चुकाएगा।फिल्म  में कुणाल कपूर का अप्रोच करैक्टेर वाइज कम और एटिट्यूड वाइज ज्याादा कैजुअल लगता है जबकि हुमा कुरैशी बेशक बबली लगती हैं और कंविंसिंग भी लेकिन वो फिल्मट में क्याे कर रही हैं इस को लेकर कुछ कंफ्यूज हैं। फिल्मी का सेकेंड हाफ पहले से हाफ से बैटर लगता है जब कहानी कुछ स्पी्ड से आगे बढ़ती है। कुल मिला कर लगमा है मसालों पर जोर देते देते डायरेक्टहर चिकन की क्वां टिटी पूरी डालना भूल गया है और काम खत्मा करने की हड़बड़ी में टाइम मैनेजमेंट पर भी कंसंट्रेट नहीं कर सका है। Director: Sameer SharmaCast: Kunal Kapoor, Huma Qureshi, Vinod Nagpal, Rajesh Sharma, Munish Mukhija

Posted By: Inextlive