सेंट्रल पर पैसेंजर के लिए लगेज रैपिंग फैसेलिटी
- सैटरडे को लगेज रैपिंग व सेनेटाइजेशन मशीन का किया उद्घाटन
KANPUR। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अब पैसेंजर्स को अपने लगेज को कोविड-19 वायरस रहित बनाने के लिए लगेज रैपिंग की फैसेलिटी मिलेगी। इसकी शुरुआत सैटरडे से की गई है। लगेज रैपिंग व सेनेटाइजिंग बूथ का उद्घाटन सैटरडे को कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डायरेक्टर हिमांशु शेखर ने किया। उन्होंने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइट एक्सक्लेटर के पास यह बूथ है। जहां पैसेंजर्स अपने लगेज को सेनेटाइज कराने के साथ लगेज रैपिंग की सुविधा भी ले सकते हैं। इसके लिए उनको नाम मात्र भुगतान करना पड़ेगा। 10 रुपए प्रति लगेज फेयररेलवे आफिसर्स के मुताबिक कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पैसेंजर्स को यह सुविधा 10 रुपए प्रति लगेज के हिसाब से मिलेगी। पैसेंजर्स 10 रुपए देकर एक सामान व बैग को सेनेटाइज कराने के साथ रैपिंग भी कर सकता है। इससे जर्नी के दौरान लगेज वायरस रहित रहेगा। उन्होंने बताया कि इससे सर्विस से कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लग सकेगा।