- भीमसेन के आगे लालपुर स्टेशन के पास सीमेंट लदी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

- कानपुर- झांसी ट्रैक पर घंटों बंद रहा रेल ट्रैफिक, ट्रेनें हुई लेट

KANPUR: कानपुर से झांसी की तरफ जा रही सीमेंट से लदी मालगाड़ी लालपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। हादसे की वजह से कानपुर- झांसी रूट पूरी तरह से घंटों तक बाधित रहा। हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ। रेल अधिकारियों और मेंनटेंनेस की टीमों ने घंटों की मशक्कत के बाद पटरी से उतरे दोनों डिब्बों को मालगाड़ी से अलग किया। जिसके बाद ट्रेन को रवाना कर रेल यातायात शुरू किया गया।

ट्रैक चेंज करते समय हुई घटना

भीमसेन स्टेशन से लालपुर स्टेशन के पास शनिवार सुबह कानपुर से जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे गाड़ी के ट्रैक चेंज करने के समय पटरी से उतर गए। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर गाड़ी को रोका, लेकिन इससे दोनों ही ट्रैकों पर यातायात ठप हो गया।

दो घंटे की मशक्कत के बाद

सूचना आला अधिकारियों तक पहुंची जिसके बाद राहत दल के साथ पूरी टीम मौके पर पहुंच गई और डिब्बों को बाकी ट्रेन से हटाने का काम शुरू हुआ। दो घंटे की मशक्कत के बाद पटरी से उतरे डिब्बे ट्रैक से हटाए जा सके। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ।

Posted By: Inextlive