सीएसजेएमयू में चल रही अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में तीसरे दिन बालिका वर्ग में पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हालिस किया. दूसरे नंबर पर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक रही. तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की छात्राएं रहीं. अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय जूडो में शुक्रवार से देशभर के 183 यूनिवर्सिटी से 600 से ज्यादा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.


कानपुर ( ब्यूरो) सीनियर भार वर्ग में 57 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा के सीडीएल यूनिवर्सिटी की ज्योति ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर एमडीयू विश्वविद्यालय (रोहतक) की अंकिता व तीसरे पर पंजाब यूनिवर्सिटी (चंडीगढ़) की सावित्री और आरटीएम यूनिवर्सिटी (नागपुर) की शुभांगी रहीं। जूडो फेडरेशन के रेफरियों ने पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की 70 किग्रा भार वर्ग की खिलाड़ी इनुनगंबी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम और यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। सीएमजेएमयू को नहीं मिली जीतसीएसजेएम यूनिवर्सिटी से बालिका वर्ग में खेल रही शहर की चार खिलाडिय़ों को जीत नहंी मिल पाई। नेहा, मनीषा, काजल और मिलन ने अपने-अपने भार वर्ग में कड़ी टक्कर दी लेकिन जीत नहीं मिल सकी।

Posted By: Inextlive