घाटमपुर में एक बार फिर खिला कमल
-बाई इलेक्शन में उपेंद्र नाथ पासवान ने दर्ज की जीत, 23,820 वोट से निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस को हराया
-22 राउंड की गिनती के बाद ही भाजपाई जश्न में डूबे, पोस्टल बैलेट में भी बीजेपी रही आगे, मिले 200 वोट KANPUR: कमलरानी वरुण के निधन के बाद खाली हुई घाटमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बाई इलेक्शन में एक बार फिर अपना परचम लहराया है। त्रिकोणीय मुकाबले में रही सीट में जहां वोटर एकदम साइलेंट था, लेकिन रिजल्ट के बाद वोटर्स ने कहां वोट किया ये सस्पेंस खत्म हो गया। अंतिम राउंड की गिनती के बाद जहां कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी, वहीं बसपा और सपा क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर रही। हालांकि बसपा शुरुआती 2 राउंड में लीड कर रही थी। 36 राउंड में गिनती हुई पूरीबाई इलेक्शन में टोटल 1,57,035 वोटर ने वोट डाले। सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। जिसमें भी बीजेपी ने बढ़त हासिल की। इसके बाद ईवीएम के वोट की काउंटिंग शुरू हुई। शाम 6.30 बजे तक चली काउंटिंग के बाद 36वें राउंड में बीजेपी कैंडिडेट उपेंद्र नाथ पासवान को 60,405 वोट लेकर जीत दर्ज की। कांग्रेस को 36,585 वोट मिले। वहीं 1554 वोटर्स ने नोटा बटन दबाकर सभी कैंडिडेट को रिजेक्ट कर दिया।
राउंड-21- इस राउंड में 95,409 वोटों की गिनती पूरी हुई। भाजपा प्रत्याशी 13274 वोट से बढ़त हासिल की राउंड-24 - 16537 वोटों से भाजपा आगे चल रही थी और दूसरे नंबर पर बसपा बनी रही। राउंड-27- भाजपा प्रत्याशी 19171 वोटों की बढ़त के साथ जीत के करीब बढ़ चले थे। राउंड-28- भाजपा प्रत्याशी ने इस राउंड में 19964 वोटों से बढ़त बनाई। राउंड-36- आखिरी राउंड में सिर्फ एक बूथ की गिनती हुई। बीजेपी कैंडिडेट ने 23,699 वोट से जीत दर्ज की। काउंटिंग हाईलाइट्स - 260 मतदान केंद्रों के 481 बूथों हुई थी वोटिंग - 1 राउंड में 14 टेबल पर 14 बूथों के वोट गिने गए - 36 राउंड में वोटों की काउंटिंग पूरी की गई - 5 रैंडम ईवीएम और वीवीपैट का किया गया मिलान - 1,57,035 कुल वोटों की हुई गिनती - 1554 वोट नोटा में वोटर्स ने डालेराउंड 1
बीजेपी 1169, बीएसपी 1341, सपा 950, कांग्रेस 263 राउंड 2 बीजेपी , 2247, कांग्रेस , 1164, बसपा , 2861, सपा , 1943 राउंड 3 बीजेपी 4437, कांग्रेस 1592, बसपा 3782, सपा 2125 राउंड 4 बीजेपी , 6209, कांग्रेस , 2380, बसपा , 5089, सपा , 3167 राउंड 5 , बीजेपी , 7632, कांग्रेस , 3153, बसपा , 6825, सपा , 3681 राउंड 6- बीजेपी 9006, कांग्रेस , 3744 बसपा , 8360 सपा 4716 राउंड 7 , बीजेपी , 10792 कांग्रेस , 4545 बसपा , 9311 सपा , 5380 राउंड 8 बीजेपी 12283 कांग्रेस , 5425 बसपा , 10632 सपा , 5935 राउंड 9 बीजेपी , 13746 कांग्रेस , 6108 बसपा , 12140 सपा , 6754 राउंड 10- बीजेपी , 15856 कांग्रेस , 6764 बसपा , 13159 सपा , 7335 राउंड 11 बीजेपी , 17391 कांग्रेस , 7355 बसपा , 15457 सपा , 7949 राउंड 12 बीजेपी , 19209 कांग्रेस , 8106 बसपा , 16849 सपा , 8450 राउंड 13 बीजेपी , 21352 कांग्रेस , 8504 बसपा , 17734 सपा , 9242 राउंड 14 कुल वोट =62578 बीजेपी- 23512 बसपा- 18327 सपा-9784 कांग्रेस- 9501 राउंड 15बीजेपी , 25547 कांग्रेस , 10226 बसपा , 19181 सपा , 10470
राउंड 16 बीजेपी , 27402 कांग्रेस , 11194 बसपा , 20365 सपा , 11124 राउंड 17 बीजेपी , 29452 बसपा , 21122 कांग्रेस , 12621 सपा , 11768 राउंड 18 बीजेपी , 31329 बसपा , 21837 कांग्रेस , 14430 सपा , 12239 राउंड 19 बीजेपी , 33334 बसपा , 22364 कांग्रेस , 16251 सपा , 12645 राउंड 20 बीजेपी , 34902 बसपा , 22852 कांग्रेस , 18289 सपा , 13003 राउंड 21 बीजेपी , 36895 बसपा , 23621 कांग्रेस , 19098 सपा , 13681 राउंड 22 बीजेपी , 38704 बसपा , 24132 कांग्रेस , 20052 सपा , 14571 राउंड 23 बीजेपी , 40363 बसपा , 25133 कांग्रेस , 21625 सपा , 15019 राउंड 24 बीजेपी , 42613 बसपा , 26075 कांग्रेस , 23079 सपा , 15402 राउंड 25 बीजेपी , 44830 बसपा , 26958 कांग्रेस , 23610 सपा , 16357 राउंड 26 बीजेपी , 46663 बसपा , 28027 कांग्रेस , 24597 सपा , 17075 राउंड 27 बीजेपी , 47942 बसपा , 28771 कांग्रेस , 25825 सपा , 17807 राउंड 28 बीजेपी , 49687 बसपा , 29723 कांग्रेस , 27346 सपा , 18584 राउंड 29 बीजेपी , 51087 बसपा , 30436 कांग्रेस , 28544 सपा , 19220राउंड 30
बीजेपी , 52825 बसपा , 31200 कांग्रेस , 29881 सपा , 19872 राउंड 31 बीजेपी , 54289 बसपा , 31789 कांग्रेस , 31718 सपा , 20131 राउंड 32 बीजेपी , 55840 बसपा , 32214 कांग्रेस , 33100 सपा , 21229 राउंड 33 बीजेपी , 57841 बसपा , 32931 कांग्रेस , 34593 सपा , 22059 राउंड 34 बीजेपी , 59350 बसपा , 33542 कांग्रेस , 36020 सपा , 22517 राउंड 35 बीजेपी , 60094 बसपा , 33814 कांग्रेस , 36480 सपा , 22574 राउंड 36 बीजेपी , 60205 बसपा , 33882 कांग्रेस , 36506 सपा , 22649 मुख्य चौंकाने वाले राउंड पहला राउंड- पहले चक्र में मतों की गिनती में बसपा प्रत्याशी 212 वोट से आगे रहे दूसरा राउंड-दूसरे चक्र तक 8464 वोटों की गिनती हुई। बसपा प्रत्याशी 618 वोट से आगे रहे। तीसरा राउंड- तीसरे राउंड की गणना में भाजपा ने बसपा को 655 वोट से पीछे कर दिया राउंड 6-बसपा धीरे धीरे भाजपा से वोटों का अंतर कम करते हुए आगे बढ़ी राउंड-11 - 49306 वोटों की गिनती पूरी हुई। भाजपा प्रत्याशी 1934 वोटों से बढ़त बनाए रहे