स्मार्ट मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेमिंग नेटवर्क यूथ के लिए जानलेवा बन गया है. पहले मोटा पैसा कमाने का शॉर्टकट देख उसकी तरफ आकर्षित होते हैं और फिर धीरे धीरे उसके चक्रव्यूह में ऐसा फंसते हैं कि बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. मोटी रकम हारने के बाद कोई रास्ता न देख अपनी जान दे देते हैं. हैं. इस बार इसका शिकार हुआ है बिल्हौर का रहने वाला युवक. तीन दिन पहले दिल्ली से घर आए युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी.


कानपुर (ब्यूरो)। स्मार्ट मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेमिंग नेटवर्क यूथ के लिए जानलेवा बन गया है। पहले मोटा पैसा कमाने का शॉर्टकट देख उसकी तरफ आकर्षित होते हैं और फिर धीरे धीरे उसके चक्रव्यूह में ऐसा फंसते हैं कि बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। मोटी रकम हारने के बाद कोई रास्ता न देख अपनी जान दे देते हैं। हैं। इस बार इसका शिकार हुआ है बिल्हौर का रहने वाला युवक। तीन दिन पहले दिल्ली से घर आए युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। फैमिली की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह हैैंगिंग सामने आई है। पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच शुरू कर दी है. काफी समय से खेल रहा था अरौल थाना क्षेत्र निवासी अजय पाल किसान हैैं। उनका 24 साल का बेटा रोहित दिल्ली में रहकर जॉब करता था। कुछ दिन पहले ही वह घर आया था। लोगों के अनुसार वह काफी दिनों से मोबाइल पर ऑनलाइन पैसे लगाकर गेम खेलता था और बीते कुछ दिनों से गेम में उसकी लगातार हार हो रही थी। दिल्ली में लगातार ऑनलाइन गेम खेलने की वजह से और रुपये हारने की वजह से वह कर्जदार हो गया था। जिन लोगों से उसने रुपये लिए थे, वे उस पर रुपये वापसी का दबाव बना रहे थे। इसी वजह से वह घर लौट आया था। चीख सुन पहुंचे परिजन मंगलवार दोपहर रोहित ने घर के अंदर कमरे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। युवक के मुंह से निकली चीख सुनकर घर में मौजूद फैमिली मेंबर मौके पर पहुंच गए और आनन फानन में उसे फांसी से उतार कर इलाज के लिए कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की. लेनदार बना रहे थे दबाव फैमिली मेंबर्स ने बताया कि रोहित ने अपने फ्रेंड्स से भी रुपये ले रखे थे। पैसे वापस मांगने के लिए लगातार आने वाली कॉल्स से वह परेशान हो गया था। मंडे रात एक कॉल आई थी, जिसमें कॉलर घर का पता पूछ रहा था। रुपये न देने पर उसके परिवार की बेइज्जती करने की धमकी दे रहा था। इस कॉल के बाद से रोहित परेशान चल रहा था। लगातार आ रही कॉल्स और कॉलर का दबाव वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने मंगलवार दोपहर फांसी लगाकर जान दे दी। Posted By: Inextlive